देर रात महिला टीचर के घर जाने को लेकर SDM पर एक्शन: सरकार ने किया निलंबित
राजस्थान (Rajasthan) में SDM को महिला टीचर के घर जाना काफी महंगा पड़ गया। पाली (Pali) ज़िले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी (SDM) अजय अमरावत (Ajay Amravat) को देर रात महिला टीचर के घर जाने पर निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार वे गुडा मोकम सिंह गांव में देर रात शिक्षिका के घर जाने से विवादों में थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा किया था।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई बार एक कार रात के अंधेरे में आकर रुकती है और उसमें से एक व्यक्ति निकल कर शिक्षिका के घर में जाता है. वारदात के सामने आने के बाद उनके आचरण को देखते हुए जयपुर मुख्यालय से रविवार रात को उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया। वही दूसरी ओर रविवार को कुछ अन्य ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष उपखंड अधिकारी अजय का समर्थन भी किया था।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को शिकायत थी कि शुक्रवार रात को भी एक कार शिक्षिका के घर आयी जिसमे से एक व्यक्ति निकलकर घर में गया। गतिविधि संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने घर का बाहर से दरवाजा बंदकर कुंडी लगा दी और कार के टायर की हवा भी निकाल दी। और ग्रामीण शिक्षिका के घर के आगे बैठ गए। शनिवार की सुबह शिक्षिका ने ग्रामीणों को दरवाजा खोलने के लिए कहा और कहा कि घर में कोई नहीं है। लोगों के मना करने पर शिक्षिका ने धमकाया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही। तब कही ग्रामीणों ने दरवाज़ा खोला और तब शिक्षिका ने कहा की उसने ही किसी काम से खुद कार बुलाई थी और घर में कोई नहीं हैं। इसके बाद वह स्कूल चली गई।
लेकिन बावजूद इसके ग्रामीण शिक्षिका के घर के बाहर ही बैठ कर निगरानी करते रहे। फिर 16 घंटे बाद शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जोजावर चौकीप्रभारी सुरजीत सिंह मयजाप्ता (Surjeet Singh Marjapta) सिविल वर्दी और प्राइवेट कार के साथ गांव पहुंचे और एक व्यक्ति को घर से बाहर निकाल के कार में बिठाकर अपने साथ ले गए। हालांकि उक्त व्यक्ति ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था। ग्रामीणों ने उसे एसडीएम मारवाड़ जंक्शन बताया था। वहीं अधिकारी ने दूसरी गाड़ी मंगवाई और निजी गाड़ी से रवाना हुए। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने बाद शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) शंकर सिंह उदावत (Shankar Singh Udawat) ने एक आदेश जारी कर टीचर को एपीओ कर दिया। और उन्हें शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News